सीएम साय ने शॉपिंग मॉल में हुई मौत पर लिया संज्ञान, सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रायपुर, 21 मार्च 2024 । शॉपिंग मॉल में हुई मौत पर सीएम साय ने संज्ञान लिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पिछले दिनों राजधानी रायपुर के शॉपिंग मॉल में दुर्घटनावश अबोध राजवीर की मृत्यु हृदयविदारक है। उस दुःख को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हो सकते। वह महज दुर्घटना थी, फिर भी हमने प्रदेश के सभी मॉल्स समेत ऐसे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, वहां लगे सुरक्षा उपकरणों आदि की समुचित जांच करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि मॉल में एस्कलेटर पर चढ़ने के दौरान पिता की गोद से मासूम बच्चा फिसल गया था. इस दौरान बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. एक परिवार शॉपिंग करने पहुंचा था. पिता अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर मॉल की तीसरी मंजिल पर थे. सभी लोग एक्सलेटर पर चढ़ रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ था.


 

Post a Comment

0 Comments