बिलासपुर। न्यायधानी में जिले की पुलिस और प्रशासन की टीम ने आदर्श आचार संहिता के बीच सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित एक होटल द पेट्रीशियन में छापेमारी की है, जहाँ होटल के पीछे स्थित स्वीमिंग पूल में पार्टी का आयोजन किया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, वही डीजे के तेज आवाज के साथ शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जहाँ बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव, सीएसपी उमेश प्रसाद गुप्ता, सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर लिया वही मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की है, जिन्हें सिरगिट्टी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। वही पूल पार्टी में शराब परोसे जाने पर संस्थान संचालक से दस्तावेज भी प्रस्तुत करने कहा गया है, जिसकी जांच की जा रही है। आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति ऐसी पार्टी का आयोजन, नियमों का उल्लंघन करते हुए डीजे का संचालन और शराब परोसे जाने का यह पहला मामला है जिसमें बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है, फ़िलहाल पुलिस ने सामग्रियों को जब्त कर विवेचना के लिए सिरगिट्टी थाने को सौप दिया है। जिसके बाद अब जल्द ही होटल द पेट्रीशियन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
0 Comments