रायपुर 9 मार्च 2024 । महाशिवरात्रि के दिन जय भोले ग्रुप सेवा समिति की और से कालीबाड़ी में भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजधानी के महापौर एजाज ढेबर ने महाप्रसाद वितरण किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू गोलू भाई, अनिल दुबे,ज्योति प्रकाश जगत परमवीर सिंह,रोशन सागर, बबला छत्री, बनवारी भाई मनोज सागर राजेंद्र तबाब भाई, फैजान भाई, प्रदीप भाऊ, अरुण साहू अरुण सोनी प्रेम साहू, लक्ष्य साहू रोमा साहू, धीरज दुबे, सोनू दुबे आदि मौजूद थे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुख-शांति समृद्धि की प्रार्थना भी की गयी। शिवलिंग का मनमोहक श्रृंगार और रात्रि में भस्म आरती की गई। सर्वार्थसिद्धि, शिव योग और शुक्र प्रदोष व्रत के संयोग में मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भोलेनाथ की बरात भी निकली। भूत, प्रेत के साथ देवगण का रूप धारण कर युवा बरात में शामिल हुए।
0 Comments