राजनांदगांव 11 march 2024। एक युवक द्वारा आधी रात को किचन रूम में रखे परसुल से स्वयं का गला काटकर घर से बाहर निकलकर मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही है। वहीं मृतक के पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मिली जानकारी के अनुसार भैयालाल वर्मा ने मौखिक मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका दामाद मृतक कलेश्वर जंघेल 38 वर्ष साकिन जंगलपुर थाना छुईखदान आए दिन शराब पीने का आदी होने से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसका इलाज करा रहे थे। 10 मार्च को रात्रि लगभग 2 बजे प्रार्थी के मकान अंदर बैडरूम से लगा किचन में कलेश्वर जंघेल लोहे के परसुल से स्वयं अपने गला को काटकर घर से बाहर निकल कर रेगान होते घर एवं शो-रूम के सीढ़ी गेट से बाहर कूदकर मेन रोड में मृत्यु हो गया, जिसे परिजन द्वारा घटना को देखा गया है।
0 Comments