कार की चेकिंग में मिले 7 लाख कैश, चालक के पास नहीं था वैध दस्तावेज

 


जांजगीर चांपा। वाहन चेकिंग के दौरान FST की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 7 लाख 95 हजार रुपये जब्त किया है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर FST SST की टीम गठित की गई है. जो लगातार कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक खोखरा गांव का रहने वाला अमित कुमार थवाईत कार में कैश लेकर जा रहा था.


कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर टीम ने नगद जब्त कर लिया. जिसके बाद कैश जीएसटी विभाग को भेजा दिया गया है. ये कार्रवाई बनारी में की गई है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए



Post a Comment

0 Comments