गुरुकुल महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के दौरान आज दिनांक 08/12/2023 को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन रंग मंदिर में किया गया l इस प्रतियोगिता में चार समूह बनाए गए जिसका नाम क्रमशः सुर, लय,ताल और धुन थे । अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिता 6 अलग-अलग राउंड में संपन्न कराया गया । जिसमें रैपिड फायर, चेहरे पर चेहरा, और वीडियो क्लिपिंग दिखाकर प्रतिभागियों को गाना पहचाने के लिए कहा गया! इस प्रतियोगिता में सूर टीम विजेता रहे तथा धूम टीम उपविजेता रही। डॉ राजेश अग्रवाल ,प्रीति साहू, वर्षा सोनी पूनम गोस्वामी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है
विजेता टीम -1. चंचल पटेल
2.खुशबू वर्मा
3.तृप्ति चौहान
4. दुलेश्वरी रघुवंशी
उपविजेता टीम - 1.प्राची साहू
2.भूमिका साहू
3.भूमिका साहू
4.कंचन देवांगन
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 09/12/23 को समूह / युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l
0 Comments