गुरुकुल कॉलेज में कलश प्रतियोगिता का आयोजन

   


    

रायपुर:महाविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में आज दिनांक 06/12/2023 को कलश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलश प्रतियोगिता में 45 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने प्रतियोगिता में कलश के माध्य्म से अपनी संस्कृति को बखूबी प्रदर्शित किये। जिसमे सभी छत्राओं ने एक दूसरे से अलग -अलग कलश को सजाये किसी ने गणेश , मोर धान ,चावल, दाल एव

फलो के बीज से बनाये। निर्णायक मंडल में डॉ देवश्री वर्मा और तृप्ति त्रिपाठी थे।

 रात्रि लहरी ,डॉ आराधना सिंग, पूनम गोस्वामी, डॉ ज्योति अग्रवाल , सहायक प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।



प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैः-

 प्रथम - प्राची साहू साहू, बी.कॉम प्रथम वर्ष ।

  द्वितीय - यशोदा पटेल, बी.सी ए द्वितीय वर्ष ।

तृतीय - हर्षिका टंडन, बी कॉम प्रथम वर्ष ।

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 07/12/23 को एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रंग मंदिर में किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments