सांस्कृतिक कार्यक्रम मिलन 2023 :दुर्गा महाविद्यालय रायपुर में छात्र परिषद संचालन समिति द्वारा दिनांक 11 से 15 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम मिलन 2023 24 का आयोजन किया जा रहा है तृतीय दिवस में विकसित भारत ,@ 2047 के अंतर्गत निबंध जिसका विषय एंपावर्ड इंडियन और इनोवेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय लोकतंत्र की मजबूती के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है इसके साथ ही पेंटिंग मेमोरी गेम क्विज एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्राप्त 11:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार के कर कमलोंसे ज्ञान की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजन से हुआ इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निर्णायक मंडल द्वारा अंतिम निर्णय इस प्रकार रहा निबंध में प्रथम सना कुरेशी द्वितीय डॉली साहू तृतीय वेद प्रकाश उपाध्याय वाद विवाद में प्रथम श्रुति राय द्वितीय कुलेश्वर तृतीय सैफ अली पेंटिंग मटका कंपटीशन में प्रथम शुभम विश्वकर्मा द्वितीय शुभ्रा सिंह ठाकुर तृतीय हेमंत पेंटिंग सुपर कंपटीशन में प्रथम अंकिशा सिंह द्वितीय साक्षी सिंह तृतीय सोनम देवांगन सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम हेमंत बंजारे द्वितीय शिवम प्रधान तृतीय अंजली यादव रहे क्विज प्रतियोगिता प्रथम तिलेश्वर एवं दिव्या भारती एवं चंद्र प्रकाश साहू तृतीय भूमिका एवं संदीप गड़पाले मेमोरी गेम में प्रथम हरीश अहिरे द्वितीय सैफ अली तृतीय आर्यन आडिल
0 Comments