रायपुर. उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने पर सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने खुशी जताई है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा,
उस एक-एक गिलहरी, हर एक विशेषज्ञ, उस हर हाथ को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं, जिसने हमारे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सर्वस्व दिया है.
सीएम ने आगे लिखा, असंख्य दुआएं, पर्वत देव की दया ने सुखद दृश्य को तरसती करोड़ों आंखों को आज खुशी से सिंचित किया है. देश को बधाई. सब सकुशल रहें. जय श्रमवीर.
0 Comments