प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वेदिका फ़ाउंडेशन व गुंजन आयोजन द्वारा छत्तीसगढ़ के शहर भिलाई में भव्य गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें भारत की जानी मानी सेलिब्रिटी MX प्लेयर रियालिटी शो लॉक अप फ़ेम अंजली अरोरा शामिल होंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के जाने माने फ़िल्म अभिनेता मनोज राजपूत भी उपस्थित रहेंगे यह भव्य गरबा का आयोजन 14 अक्टूबर को भिलाई शहर के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में किया गया है अगर आप सभी भी अंजली आरोरा के साथ गरबा खेलना चाहते हैं तो आपको गुंजन आयोजन से कांटेक्ट कर एंट्री पास ख़रीदने होंगे पासेस बन चुके हैं आप Paytm के माध्यम से ऑनलाइन भी पासेस ख़रीद सकते हैं अगर आप सभी भी छत्तीसगढ़ के इस बड़े गरबा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी जल्दी जाएँ और पास ख़रीदें इस गरबा प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार रखे गए हैं पहले विजेता को Ev स्कूटर व दूसरे विजेता को डायमंड रिंग दिया जाएगा इसके साथ साथ आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों के लिए अनेको उपहार रखे गए हैं।
गुंजल आयोजन से गुंजन चौहान चंदेल यश चंदेल व राशी मिश्रा ने बताया प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वेदिका फ़ाउंडेशन व गुंजन आयोजन द्वारा भव्य गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होने जानीमानी सेलिब्रिटी अंजली अरोरा भिलाई पहुंचेंगे हमारी रूपरेखा पूरी तरीक़े से तैयार हो चुकी है अगर आप भी हमारे कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पासेस बन चुके हैं आप सभी पासेस ख़रीद लें।
0 Comments