बीजापुर| कलेक्टर बीजापुर द्वारा छत्तीसगढ़ की ओर से निर्माताओं तथा उनके अधिकृत विक्रेताओं से फायर वाहन फेब्रिकेशन, उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की नियम-शर्ते एवं प्रपत्र 24 अगस्त 2023 से 22 सितम्बर 2023 समय 1 बजे तक कार्यालय दिवस मे कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर से प्राप्त किया जा सकता है।
निविदा प्रपत्र हेतु शुल्क (वापसी योग्य नही) राशि 3 हजार रुपये नगद अथवा डीडी कार्यालय कलेक्टर बीजापुर के नाम से देय जमा किया जाये निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2023 समय 1 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2023 समय 1 बजे तक, निविदा खोलने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2023 समय 3 बजे एवं निविदिा खोलने की स्थान कार्यालय अ.वि.अ. (रा.) जिला बीजापुर में किया जायेगा।
0 Comments