जगदलपुर :सुकमा में अगले वर्ष से खुलेगी एग्रीकल्चर कॉलेज,मुख्यमंत्री ने युवाओं से भेंट मुलाकात में की घोषणा

 


मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट मुलाकात में युवाओं के साथ जगदलपुर में  महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जो कि इस प्रकार है :-


  •  कोंडागांव में कुश्ती एकेडमी की घोषणा।

  •  सुकमा में एग्रीकल्चर कॉलेज अगले वर्ष से खोलने की घोषणा।
  •   सुकमा कालेज के 4 करोड़ की घोषणा।

  • नारायणपुर पीएमटी गर्ल्स कॉलेज में सीटों की संख्या 50 है बढ़ाकर उसको 100 किया जाएगा।

  • नारायणपुर में आउटडोर स्टेडियम और सेंट्रल लाइब्रेरी की मांग पर खोलने की घोषणा।

  • जगदलपुर दंतेश्वरी गर्ल्स कॉलेज में हॉस्टल की स्वीकृति।

  • मुख्यमंत्री ने भोपाल पट्टनम कॉलेज के लिए बाउंड्री वाल बनाने एवं कॉलेज भवन और नए हॉस्टल खोलने की घोषणा।

  •  चारामा में डीसीए और पीजीडीसीए की मांग पर अगले साल खोलने की घोषणा। 
  • इस साल से चारामा में पीजी कॉलेज खोलने की घोषणा।

Post a Comment

0 Comments