निर्माणाधीन बिल्डिंग में 3 लोगो की करेंट से हुई मौत,लोगो ने लगाया सुरक्षा में कमी का आरोप

 


गाजियाबाद।  टीएंडटी के प्रोजेक्ट "टी होम्स" की सिद्धार्थ विहार में निमार्णाधीन साइट पर 3 लोगों की मौत हो गई है। वहां काम करने वाले लोगों का कहना है कि इसमें ठेकेदार की लापरवाही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


टीएंडटी कंपनी का गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में दो प्रोजेक्ट हैं, जिसमें एक का नाम "यूटोपिया" और दूसरे प्रोजेक्ट का नाम "टी होम्स" है। टीएंडटी कंपनी की साइट पर शुक्रवार को 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत करंट लगने से हुई है। तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे।


Post a Comment

0 Comments