मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
अपने नाती पोतों के साथ मुख्यमंत्री बघेल अपूर्व उत्साह की बेला का आंनद ।हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा मुख्यमंत्री बघेल का पूरा परिवार मौके पर उपस्थित।पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद। पूजा समाप्त हुई और लोक गायकों की सुंदर हुंकार।अतिथियों से मिल रहे मुख्यमंत्री।
सीएम बघेल गौमाता की पूजा के लिए आगे बढ़े ।जो लोग हरेली के शानदार माहौल को विस्मृत कर चुके थे उनके लिए यह पल पुनः अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जगा गया है।गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले मुख्यमंत्री।
इतनी ऊर्जा जैसी किसी किशोर में दिखती है।
फिर रहचुली झूले की ओर बढ़े
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार पर अत्याधुनिक तकनीक से मुख्यमंत्री निवास में जन्मी बछिया और साहीवाल प्रजाति की
उसकी माँ की पूजा=अर्चना की और उन्हें घास खिलाया। बछिया का जन्म विगत 7 जून को लिंग वर्गीकृत वीर्य विधि के माध्यम से हुआ है।
0 Comments