नारायणपुर, 28 जुलाई 2023
जिले के अंचल में मानसूनी हलचल के साथ ही खेती किसानी के काम ने भी जोर पकड़ने लगा है। इन दिनों किसानों को अपने रोपा लगाए गए फसलों को खुले में विचरण कर रहे मवेशियों से बचाने की चिंता रहती थी किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को चिंता मुक्त कर दिया हैै। किसान भाइयों की इस चिंता का समाधान छत्तीसगढ़ महतारी की एक पुरातनकालीन परंपरा में छुपा हुआ है, जिसे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के सार्थक प्रयासों से फलीभूत किया जा रहा है। ये परंपरा है रोका छेका अभियान। इस अभियान के तहत जिले के सभी गौठानों में पशुधन विकास विभाग, कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वित प्रयास से निरंतर बैठक एवं शिविरों का आयोजन कर किसानों और पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आमगांव के गौठान में पशु चिकित्सा शिविर सह किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस शिविर में 218 पशुओं में टीकाकरण, 31 पशु पालकों को औषधि वितरण, 84 पशुओं को कृमि नाशक दवापान एवं 11 पशुओं को उपचार कार्य संपादित किया गया एवं संगोष्ठी में फसलों से बचाव के लिए पशुओं का रोका छेका के लिए पशुपालकों को जागरूक किया गया।
0 Comments