जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से सीधे नियुक्ति प्रक्रिया के तहत वनांचल के सरईपतेरा से एक सहायक शिक्षक और हाथीझोला व निजामडीह से बने एक-एक भृत्य के पद हेतु नियुक्त हुए है। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 12 वी उत्तीर्ण सरईपतेरा निवासी दशरथ मेरावी पिता गंधरी मेरावी को शासकीय प्राथमिक शाला बांसभीरा विकासखण्ड छुईखदान में सहायक शिक्षक के पद पर और 8 वी उत्तीर्ण हाथीझोला निवासी हेमलाल पिता मेहतर को शास. उच्च. माध्य. शाला रामपुर विकासखण्ड छुईखदान में भृत्य और निजामडीह निवासी राजेश कुमार मरकाम पिता ईतवारी राम मरकाम को हाई स्कूल बकरकटटा विकासखण्ड छुईखदान में भृत्य पद पर नियुक्त किया गया है।
0 Comments