बीजापुर, 24 जुलाई 2023
बीजापुर जिले के चारो विकास खंडो में 2-2 रीपा संचालित है जहां विभिन्न सहायता समूह के महिलाएं एवं उद्यमी अपने-अपने औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन को गति प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं जिला सीईओ रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में उत्पादन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। रीपा से बने उत्पाद घरेलू सामग्री मिर्च, मसाला, हल्दी, धनिया, अचार, पापड़ जैसे खाद्य सामग्री जो कि गुणवत्तापूर्ण निर्मित किया जा रहा है। जिसे स्थानीय बाजार, सी-मार्ट के अलावा स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन सहित पुलिस कैम्पो, आंगनबाड़ियों में भी सप्लाई किया जाएगा। ताकि समूह की महिलाओ को व्यापक स्तर पर बाजार उपलब्ध हो सके और उत्पादन, विक्रय में वृद्धि के साथ-साथ आजिविका गतिविधियो में बढ़ोतरी हो सके।
0 Comments