खैरागढ़, 14 जुलाई 2023
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभागार में गोधन न्याय योजना व गोबर खरीदी के संबंध में अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने की निर्देश दिए। और खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में जनपद, मनरेगा और कृषि विभाग के अधिकारियों को गोबर खरीदी में प्रगति लाएं, खराब स्थिति वाले अधिकारी-कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी। जिले के सभी सक्रिय गोठानों में प्रतिदिन गोबर खरीदी करें और पोर्टल में रोजाना एंट्री करें। जिन गौठानों में प्रतिदिन 2 क्विंटल एवं पखवाड़े में 30 क्विंटल की गोबर खरीदी की जा रही हैं वहां प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं जिन गौठानों में प्रतिदिन 02 क्विंटल एवं पखवाड़े में 30 क्विंटल की गोबर खरीदी नहीं की जा रही हैं, वहां अत्यंत नाराजगी व्यक्त की गई एवं ऐसे गौठानों के सचिवों के विरूध्द समीक्षा कर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने निर्देश दिये गये हैं।
0 Comments