प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता एवं प्रांतीय टीम के निर्णय से जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न



स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी  संघ के लिए रविवार का दिन बहुत ही ऐतिहासिक रहा मौका था प्रदेश के 7 जिलों में जिला अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी के निर्देश पर चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ,सह निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन सहायक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे निर्वाचन अधिकारियों ने बख़ूबी निभाते हुए सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव का कार्य सम्पन्न करवाकर अपनी सूझबूझ भरी रणनीति का परिचय दिया है  संगठन की ओर से जिला राजनांदगांव व मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण ढिंढवंशी  सहायक निर्वाचन अधिकारी संतलाल साहू जी ,निर्वाचन सहायक प्रवीण रात्रे जी को बनाया गया था .



जिला राजनांदगांव में अध्यक्ष के लिए जयंत कुमार बावने जी को निर्विरोध व मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के लिए निर्विरोध भरत लाल लौतरे जी जिला अध्यक्ष के लिए चुने गए  इसी तरह बिलासपुर सम्भाग में नवगठित जिलों व जिलों में 4 स्थानों पर चुनाव का कार्य सम्पन्न कराया गया जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए संघ की ओर से मिर्जा कासिम बेग  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ,  धरम महिलांगे  सहायक निर्वाचन अधिकारी पन्ना लाल पटेल व संजय बंजारे को निर्वाचन सहायक बनाया गया था जिसमे मुकेश कुमार निषाद जी गौरेला पेंड्रा मरवाही के नये जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए 



जिला सक्ति एवं जांजगीर चाम्पा जिले के चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश पटेल जी सहायक निर्वाचन अधिकारी मो. जहांगीर खान  , निर्वाचन सहायक गजेंद्र भोंसले एवं शत्रुहन लाल केंवट जी को बनाया गया था जहाँ हुए चुनाव में क्रमशः जांजगीर चांपा में शत्रुहन राठौर एवं जिला सक्ति में जगन्नाथ गोस्वामी जी नए जिला अध्यक्ष चुने गये|  जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सरोज बाघमार ,सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय साहू , निर्वाचन सहायक रोहित डड़सेना व विनय प्रधान जी को चुनाव के लिए नियुक्त किया गया था.



 जहां पर  भोजराज नायक जी जिला सारंगढ बिलाईगढ़ में नये जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए इसी तरह  आर पी अहिरवार जी को सम्भाग उपाध्यक्ष बिलासपुर बनाकर विशेष दायित्व हेतु संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है |सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न होने पर प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए संघ को आगे ले जाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने कहा व सभी चुनाव कार्य मे लगे निर्वाचन पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है| उपरोक्त जानकारी संघ के आई टी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी व सह प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है|





Post a Comment

0 Comments