रायपुर,18 जून 2023 /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 जून को हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल 18 जून को दोपहर 12ः35 बजे से राजधानी के ऑडिटोरियम हॉल मेकाहारा में ‘सदगुरू कबीर विश्व शांति मिशन‘, छत्तीसगढ़ संत संगठन के तत्वाधान में आयोजित सदगुरू कबीर स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 3ः20 बजे ट्रीपल आई टी आडिटोरियम नवा रायपुर पहुुंचेंगे और वहां आयोजित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 6 वां दीक्षांत समारोह में भाग लेंगें। मुख्यमंत्री बघेल शाम 5ः30 बजे नवा रायपुर से प्रस्थान कर 5.50 बजें होटल वीडब्यू कैन्यान पहंुचेंगें और वहां बी.एस.टी.व्ही. मध्यभारत के कार्यक्रम ‘‘नवा बिहान - नवा छत्तीसगढ़‘‘ में शामिल होंगें।
0 Comments