10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड धारक My Aadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 30 जून तक निःशुल्क करें

 



 भिण्ड जिले में 30 अप्रैल 2023 की स्थिति में अनुमानित 3 लाख 21 हजार लोगों के आधार कार्ड जो 10 वर्ष पूर्व बने हैं अपडेट किये जाने हैं। भिण्ड जिले के रहवासी, जिनके आधार सृजित हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, ऐसे आधार कार्ड धारकों को उनके व्यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार के डाटा में अपडेट करवाये जाने हैं, इस सम्बन्ध में आधार धारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई ने ’अपडेट डॉक्यूमेंट’ की एक नई सुविधा विकसित की है।

इस सुविधा को नागरिक माय आधार my Aadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 30 जून 2023 तक निःशुल्क कर सकते हैं। यह नई सुविधा आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण POI और पते के प्रमाण POA दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती हैं। इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं, जिसका शुल्क 50 रूपये कियोस्क संचालक को देय होगा।

Post a Comment

0 Comments