लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने दतिया और ग्वालियर जिले के अस्पतालों में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में उपचार सहित मिल रही अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने ग्वालियर जिले के पिछोर पीएचसी और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बेरू में मरीजों के लिये उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्वालियर के सिम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना में भर्ती मरीजों से भी संवाद किया। मरीजों ने बताया कि उन्हें आयुष्मान योजना में निजी चिकित्सालय में नि:शुल्क उपचार मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने दतिया जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र सड़वारा और सेवढ़ा में उपचाररत मरीजों से बात की। उन्होंने दतिया के वेदिका मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना में भर्ती मरीजों से चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी प्रत्येक सोमवार को अस्पताल में भर्ती और प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये पहुँचने वाले मरीजों से वीडियो कॉल पर चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं।
0 Comments