कटनी (26 अप्रैल) - बड़खेरा के शासकीय माध्यमिक शाला के छात्रों से पिछले भ्रमण के दौरान किये गए हर वादे का पूरा करने बुधवार को पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने यहां के छात्रों को खुशियों की ढ़ेरों सौगातें दी। प्रसाद को यहां देखकर छात्र खुशी से चहक उठे। कलेक्टर ने यहां स्कूल के लिए 56 नग डेस्क एवं बेंच, फर्नीचर, वाटर कूलर, दरी, एलईडी टीव्ही की सौगात दी। छात्रों से बेहद लगाव रखने वाले कलेक्टर अवि प्रसाद उनकी हर छोटी से छोटी समस्याओं का निदान करनें तत्पर रहते है। वही छात्रों में पढ़ने की रूचि जगाने और भाषाओं का ज्ञान बढाने के लिए पुस्तकालयों को स्थापित कराकर नवीन पुस्तकें भी भेंट करते है।छात्रों के साथ किया मध्यान्ह भोजन कलेक्टर प्रसाद ने भ्रमण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला बड़खेरा के छात्रों के साथ पंगत मे बैठकर भोजन मंत्र का वाचन किया और मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। भोजन में रोटी, आलू टमाटर की सब्जी, दाल, अचार, पापड़ और सलाद परोसा गया।दिव्यांग दिनेश का हुआ स्कूल में दाखिला विगत 7 मार्च को निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अस्थिबाधित दिव्यांग बालक दिनेश वंशकार का कलेक्टर प्रसाद के निर्देश पर शासकीय माध्यमिक शाला बड़खेरा में दाखिला भी कराया जा चुका है। कलेक्टर प्रसाद स्वयं दिनेश को साथ लेकर कक्षा में पहुंचे तथा उन्होनें कक्षा के अन्य छात्रों से दिनेश का ध्यान रखनें की समझाईश दी। दिनेश अब अन्य बच्चों की तरह ही स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। दिनेश को स्कूल में दाखिला मिल जाने पर दिनेश के दादा बराती लाल ने कलेक्टर प्रसाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। विदित हो कि पूर्व निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निवासी बाराती लाल द्वारा अपने 8 वर्षीय अस्थिबाधित दिव्यांग पोते दिनेश की दिव्यांगता के कारण स्कूल न जाने तथा शिक्षा से वंचित रहने के बारे में बताया गया था। कलेक्टर प्रसाद द्वारा दिनेश का जिला चिकित्सालय में जांच कराकर उचित इलाज करवाने हेतु आश्वासन दिया गया। दिनेश की शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्य से दिनेश को स्कूल में दाखिला देने के निर्देश दिए और छात्रों से दिनेश का ध्यान रखनें की बात कही।कलेक्टर ने निभाया अपना वादा कलेक्टर प्रसाद द्वारा छात्रों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए फर्नीचर, दरी, वॉटर कूलर, टेलीविजन भेंट किये जानें तथा अस्थिबाधित दिव्यांग बालक दिनेश का दाखिला स्कूल में दिलाकर अपना किया गया वादा निभाने पर छात्रों और स्टॉफ में खुशी छा गई और उन्होने कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस दौरान कलेक्टर प्रसाद द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही गई। विदित हो कि विगत 7 मार्च को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया जाकर कक्षा चौथी का भ्रमण कर पेड़ पौधों की पहचान की क्लास लगाई थी तथा पुस्तकालय कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया गया था इस दौरान शाला प्रबंधन द्वारा पेयजल एवं बैठक व्यवस्था की मांग की गई थी।
0 Comments