मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में श्गौड़ ब्राम्हण समाज संस्था रायपुर द्वारा प्रकाशित पोस्टर ‘‘भगवान परशुराम जयंती महोत्सव‘‘ का विमोचन किया। यह महोत्सव राजधानी के समता कॉलोनी स्थित मंगलम भवन में 22 अप्रैल को आयोजित होगा।
इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं विप्र महासंगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संस्था ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इस अवसर पर श्री गौड़ ब्राम्हण समाज संस्था रायपुर, गुढ़ियारी, कबीर नगर और रायपुर विप्र समाज के विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी शामिल थे। इनमें सर्वश्री नवल तिवारी, प्रहलाद मिश्रा, प्रतीक शर्मा, बसंत तिवारी तथा मुल्कराज शर्मा उपस्थित रहें।
0 Comments