मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के भारतीयों की सुरक्षित वापसी के अभियान का स्वागत किया


 मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्य देश में भारतीयों की सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सूडान में फँसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिये चलाए जा रहे जीवन रक्षक अभियान "आपरेशन कावेरी" के लिए प्रधानमंत्री, देश एवं प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन के पात्र हैं।


मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा है कि मोदी जी हैं तो सब मुमकिन है। सूडान में फँसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के अभियान में अब तक 200 से अधिक देशवासियों को निकाला जा चुका है। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि देश के अन्य लोगों के साथ मध्यप्रदेश के 4 नागरिकों की वापसी का भी प्रयास जारी है।

Post a Comment

0 Comments