नगरीय विकास एवं आवास प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से आज विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट की। विश्व बैंक मिशन में टास्क टीम लीडर रघु केशवन, डी.एम. मोहन, अमित आनंद, रिधीमन साह और संगीता शामिल थे। प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने विश्व बैंक मिशन से विश्व बैंक सहायतित परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मंडलोई ने विश्व बैंक प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि परियोजना के लक्ष्यों को तय समय-सीमा में पूरा कर लिया जायेगा। विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एमपीयूडीसी में नवाचारों पर कार्य करने की प्रस्तावित कार्य योजना पर प्रमुख सचिव ने मिशन के साथ विचार मंथन किया गया।
प्रदेश के छिंदवाड़ा, भैरूंदा, शाजापुर, शहडोल, धरमपुरी, भेड़ाघाट व महेश्वर में सीवरेज परियोजना पर और सेवढ़ा, बुरहानपुर और खरगौन में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रबंध संचालक रूचिका चौहान, प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments