गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सड़क का भूमि-पूजन किया


 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के ग्राम कमरारी में 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट-काँक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि जिले के हर गाँव में विकास के कार्य निरंतर होते रहेंगे। किसी भी गाँव को विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहने देंगे।


मंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मंच से अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की कोई भी पात्र बहन 'लाड़ली बहना' योजना के पंजीयन से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि सरकार कृत-संकल्पित होकर जन-कल्याण के कार्य कर रही है। सभी को उनकी पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments