आयुष विभाग द्वारा मेनिट हिल्स आयुष परिसर में संचालित हकीम सैयद जियाउल हसन शासकीय महाविद्यालय में आज पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मेहमूदा बेगम ने कहा कि तीन विषयों में पीजी कोर्स शुरू होने से राजधानी भोपाल के मरीजों को यूनानी चिकित्सा का और बेहतर इलाज मिल सकेगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में नये अनुसंधान पर लगातार अध्ययन करें। कार्यक्रम को संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार अहमद ने भी संबोधित किया। कॉलेज में 22 छात्रों को पीजी के लिये प्रवेश दिया गया है।
यूनानी चिकित्सा पद्धति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान की लगभग 2500 साल पुरानी पद्धति है। इसकी शुरूआत ग्रीस (यूनान) से हुई है। यूनानी विधा के मूल सिद्धांतों में ब्रह्माण्ड के 4 तत्व हवा, पानी, मिट्टी एवं अग्नि का उल्लेख है। प्रदेश में शासकीय स्तर पर 64 यूनानी औषधालय संचालित हो रहे हैं।
0 Comments