अग्रवाल सभा समता कॉलोनी नगर निगम मोहल्ला समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर 19 मार्च रविवार को होगी आयोजित

 


अग्रवाल सभा समता कॉलोनी नगर निगम मोहल्ला समिति द्वारा 19 मार्च रविवार को श्री रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी रायपुर में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन होने जा रहा है इस शिविर में करीब 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी।

 जो शुगर,बीपी,थायराइड,हड्डी आंख,दांत,पेट,चर्म रोग फेफड़ों,महिलाओं से संबंधित एवं ज्वाइंट पेन आदि बीमारियों की जांच करेंगे एवं साथ में उन्हें संस्था द्वारा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी ।


 दांतो के इलाज के लिए एक एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी , साथ ही खून की जांच CBC, Blood sugar, Uric Acid, Blood pressure, HBA1C, BMD (हड्डी की जांच), VPT (नसों की जांच), LFT Test सभी टेस्ट निःशुल्क होंगे , एवं आंखों की जांच एवं चश्मे का वितरण किया जाएगा। यह सारी जानकारी हमें कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेंद्र सराफ, संस्था के संयोजक कमल गुप्ता, सहसंयोजक विकास जिंदल एवं ईश्वर प्रसाद जी, हनुमान प्रसाद जी, नवल किशोर जी , पवन अग्रवाल, घनश्याम पोद्दार, शशि पोद्दार, शिखा सराफ, सुरेश केडिया, नितेश अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , सुरेंद्र अग्रवाल ,ऋषि अग्रवाल ने दी ।

Post a Comment

0 Comments