उत्तर बस्तर कांकेर: स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट विद्यालय में मॉनटेसरी शिक्षिका की भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 12 जनवरी को



जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंतागढ़, चारामा, दुर्गकोंदल, नरहरपुर एवं नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में नर्सरी कक्षाओं के लिए मॉनटेसरी शिक्षिका (केवल महिला अभ्यर्थी) के पद पर संविदा नियुक्ति के लिए 12 जनवरी गुरूवार को शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकरे में वॉक-इन-इंटरव्यू रखा गया है। सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होगी तथा प्रतिमाह एकमुश्त 20 हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त निर्धारित तिथि को प्रातः 08 बजे से आवेदन फार्म प्रविष्ट कर एवं समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक-एक सेट छायाप्रति लेकर वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट

www.kanker.gov.in 

   पर अवलोकन किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments