धमतरी के जवान मनीष ध्रुव की शहादत पर मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें नमन किया,कहा- छत्तीसगढ़ के सपूत की वीरता हमेशा गौरवान्वित करती रहेगी

 


रायपुर, 29 दिसंबर 2022// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख में तैनात धमतरी निवासी सेना के जवान मनीष ध्रुव की शहादत पर उन्हें नमन करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के इस जांबाज सपूत ने भारत की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उनकी शहादत से मन व्यथित है। उनकी वीरता छत्तीसगढ़ के लोगों को हमेशा गौरवान्वित करती रहेगी।


https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1608503392607010819?s=46&t=BzHpNijRfIVFZjV8PLkk-A

Post a Comment

0 Comments