धमतरी : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिया जाएगा विभिन्न कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण



  • आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर तक लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में


धमतरी  राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 45 साल तक की आयु के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 27 दिसम्बर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया गया है कि रिटेल सेल्स एसोसिएट (सेल्समेन) के 280 घंटे की अवधि वाले प्रशिक्षण के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सुरक्षा गार्ड के 160 घंटे की अवधि वाले प्रशिक्षण के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास और ऊंचाई न्यूनतम पांच फीट छः इंच के पुरूष अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड और पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में आवेदन जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments