जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में लगी लोगों की भीड़,नागरिकों ने कहा योजनाओं, सेवा और कार्यक्रम की मिली जानकारी



जनसंपर्क विभाग द्वारा छुरिया विकासखंड के ग्राम गेंदाटोला हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाया गया। स्थानीय लोगों और नागरिकों ने स्टाल में पहुंचकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से हमें शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिली है। इस अवसर पर हाट बाजार आये कृषक  सेवाराम साहू ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कर्जमाफी से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से प्रदेश में खुशहाली की बहार आई है। इस अवसर पर हाट बाजार आई इंदु देवी ने कहा कि गौठान योजना से महिला समूह को रोजगार स्थापित करने का अवसर मिला है। इसी प्रकार ग्राम दीवानटोला निवासी  ताम्रध्वज बंदे जो एक-एक कृषक है, वह साप्ताहिक बाजार आया था। उन्होंने फोटो प्रदर्शनी को लग देखकर कहा कि उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन योजना का लाभ मिला है। उनके पास जमीन नहीं है। उन्हें शासन की बिजली बिल हाफ योजना का भी लाभ मिल रहा है। इससे उनका पूरा परिवार खुश है। उन्होंने कहा कि  हमारे सुदूर अंचल में प्रदर्शनी लगाने से अनेकों योजनाओं की जानकारी मिली है। इस अवसर छुरिया विधायक प्रतिनिधि  डॉ. प्रकाश शर्मा ने स्टॉल में पहुंचकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहा कि शासन द्वारा संचालित लोकहित योजनाओं से प्रदेश में खुशहाली का माहौल है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पत्रिका, ब्रोशर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के  भूपेंद्र साहू और अनुबंधित फोटोग्राफर  शिव साहू ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।


Post a Comment

0 Comments