गौरेला पेंड्रा मरवाही : उपार्जन केंद्रों से लगातार धान उठाव के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

 


एसडीएम ने किया नए धान खरीदी केंद्र जोगीसार का निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज पेंड्रा विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र देवरीकला (कोटमी) का निरीक्षण किया। उन्होंने कोटमी सहित सभी धान उपार्जन केंद्रों से मिलर्स द्वारा लगातार धान उठाव कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों द्वारा लाए गए धान की मात्रा, सूखत, नए-पुराने धान की मिलावट तो नहीं है, धान में नमी आदि की स्वयं जांच की। उन्होने किसानों का रकबा सत्यापन, टोकन, उपार्जित धान का रख-रखाव, सुरक्षा आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड  पुष्पेंद्र शर्मा ने नए धान खरीदी केंद्र जोगीसार का निरीक्षण किया। इसी तरह जिला नोडल अधिकारियों द्वारा भी धान खरीदी केंद्रों का सतत रूप से निरीक्षण कर राज्य शासन की नीति के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहें है।

Post a Comment

0 Comments