जगदलपुर, बस्तर सांसद एवं अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मंडल, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना दीपक बैज की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को अपरान्ह 4.30 बजे जिला कार्यालय के प्रेरणा हॉल में परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक आयोजित रखी गई है। परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता मद के लंबित कार्यों और स्वीकृत कार्यों पर चर्चा की जाएगी।
0 Comments