अभिनेता नीरज भारद्वाज को 'दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट व टेक्नीशियन अवार्ड-2022' से सम्मानित



 मुंबई।'दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट व टेक्नीशियन अवार्ड-2022' का आयोजन 3 दिसंबर 2022 को अंधेरी (वेस्ट) में स्थित 'मेयर हॉल' में किया गया था, जोकि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसे सिद्धी टेलीविजन प्रा लि द्वारा प्रेजेंट किया गया था।जिसमें फ़िल्म व टीवी के मशहूर अभिनेता नीरज भारद्वाज को फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुनील पाल के हांथों 'दादा साहब फाल्के सिने आर्टिस्ट व टेक्नीशियन अवार्ड-2022' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जहाँ पर फिल्म लेखक राजन अग्रवाल, गीतकार जाहिद अख्तर जैसे बड़े व नामी लोग, फ़िल्म से जुड़े अभिनेता, टेक्नीशियन, राजनेता,पुलिस अधिकारी इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


      

इस अवसर पर अभिनेता नीरज भारद्वाज ने कहा,"अवार्ड चाहे जो भी हो या चाहे जैसा हो,यह लोगों के लिए सम्मान की बात होती है।अवार्ड हमेशा लोगों का मनोबल बढ़ाता है और जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है कि आगे आपको और अच्छा काम करना है। मैं अवार्ड देनेवाली कमेटी के लोगों को धन्यवाद देता हूँ,जिन्होंने ने मुझे यह अवार्ड दिया।"


Post a Comment

0 Comments