राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अन्तिम दिन असम के नर्तक दल ने दी 'ला ली लांग' लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति



 राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अन्तिम दिन असम के नर्तक दल ने दी ला ली लांग लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति। यह नृत्य असम के टेवा समुदाय के बीच अत्यधिक लोकप्रिय है।



 यह त्यौहार फसल कटाई से जुड़ा हुआ है और मछली पकड़ने के उत्सव के दौरान इसे किया जाता है। मुख्य रूप से उपयोग किए जाने वाले संगीत वाद्ययंत्र ढोलक, हैं।



Post a Comment

0 Comments