सीएम बघेल राजनांदगांव में पत्रकारों से की वार्ता,कहा –हमारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं।

 


राजनांदगांव:मुख्यमंत्री ने कहा कि 43 विधानसभा में भेंट-मुलाकात हो चुकी है। कल का अनुभव बहुत अच्छा रहा।


जनता का उत्साह देखकर बहुत अच्छा लगता है। हमारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं।h


कल पैरादान भी हुआ, इससे अन्य किसान भी उत्साहित होंगे।

मैं आपसे भी अनुरोध करता हूँ कि पैरादान को प्रेरित करें।


सड़कों को लेकर कुछ शिकायत आई है। दिसंबर तक इनके संधारण के निर्देश दिए हैं। नई सड़कों के लिए भी कहा है।


15 करोड़ रुपये अब तक 19 हजार चिटफंड के निवेशकों को दिए जा चुके हैं। कल डायलिसिस यूनिट भी आरम्भ किया।


Post a Comment

0 Comments