नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा रविवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन ,500 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

 


रायपुर। Naya सवेरा फाउंडेशन द्वारा 20 नवंबर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।Naya सवेरा आरोग्य शिविर में लगभग 500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूधाधारी मठ मंदिर के मंहत श्री श्री श्री 1008 डॉ. रामसुंदर दास जी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन संस्था की अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव तथा प्रभात सिंह ने पुष्प गुच्छ और शॉल देकर किया।

Naya सवेरा आरोग्य शिविर मे डॉ. अभिषेक कुमार ( ह्रदय रोग विषेशज्ञ) , डॉ. संतोष कुमार ( आर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. एल के निर्मलकर (जनरल प्रैक्टिशनर) , डॉ. संजीता अग्रवाल ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) , डॉ. योगिता त्रिपाठी (दंत चिकित्सक) , डॉ. अमृता वर्मा ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर उपस्थित रहे।

सभी डॉक्टरों का स्वागत सत्कार संस्था की सचिव अमृता दीक्षित, सहसचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीता साहू , अमित सिंह द्वारा किया गया।



कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन राजेश सोनी तथा नवीन रिचारिया द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में रायगढ़ के मुख्य सदस्य राहुल यादव, शुभम शुक्ला, सौरभ बोंडिया, प्रियंका रात्रे, अन्नू सिंह शामिल हुए।


कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टरों का सम्मान स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र संस्था के सभी सदस्यों प्रशांत दास ,मीनल मते, कविता हमने, पूजा साहू, सोनल श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, नमन रिछारिया, शुभम, श्रुति अग्रवाल, आकाश ध्रुव द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments