रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह (DR RAMAN SINGH) से वर्तमान सीएम भूपेश बघेल ने बातचीत की है। दरअसल गुरुग्राम के एक अस्पताल में डॉक्टर रमन सिंह का इलाज चल रहा है। रमन सिंह को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनकी सर्जरी भी हुई है । इसी संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह को कॉल किया था।जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (DR RAMAN SINGH) का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। पैर की एक छोटी सर्जरी के लिए वो 3 दिन पहले ही दिल्ली गए थे। डॉ. रमन सिंह को लंबे समय से दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर्स ने इसी वजह से सर्जरी की सलाह डॉक्टर रमन सिंह को दी थी।
सोमवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने फोन कॉल के जरिए डॉ रमन सिंह का हालचाल लिया । उन्होंने रमन सिंह को कॉल करके पूछा तबीयत कैसी है, डॉक्टर साहब… दूसरी तरफ से डॉक्टर रमन सिंह ने हाल चाल ठीक होने की जानकारी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
0 Comments