लोकेश पवार मराठा युवा समाज के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए



मराठा युवा समाज की बैठक मराठा बोर्डिंग,रायपुर में हुई जिसमें लोकेश पवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया साथ ही मनीष भोंसले को महासचिव चुना गया |



इस निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी विनोद मांढरे जी,श्वेता भोंसले जी, राहुल डुकरे जी,ने ये घोषणा की साथ ही सदस्यों ने भी मराठा समाज को नई गति व दिशा देने हेतु अपना अपना सुझाव दिया इस चुनाव में समाज से मराठा समाज के अध्यक्ष  गुणवंत घाटगे,सुरेंद्र डुकरे, महेंद्र जाधव,पूर्व अध्यक्ष नीरज इंग्ले,अविनाश शिर्के, प्रभात डुकरे,सौरभ बाकरे , अभिषेक इंदुरकर, विकास इंदुरकर, रजत जाधव, गौरव जाधव, लक्की शिंदे, अभिषेक बख्शी,अखिल पवार, आकाश इंग्ले,हर्ष चौहान, हिमांशु राव, सौरभ जगताप, सौरभ घाटगे,निखिल फरताड़े, व अन्य गणमान्य सदस्य मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments