हमारी सनातन संस्कृति पर कई हमले हुई,घाव भरने का काम नरेंद्र मोदी जी कर रहे है : बृजमोहन अग्रवाल

 


मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर परिसर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संवारने और सजाने में कोई कसर नही छोड़ी है । इस महाकाल लोक लोकार्पण अवसर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को यह सुंदर सौगात दी है।


 जिसकी चर्चा करते हुए प्रदेश के बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट के माध्यम से जनता को बधाई और शुभकामनाए दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा –हमारी सनातन संस्कृति पर हमले की कई कोशिशें हुई, वो घाव भरने का काम आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी कर रहे हैं। #बाबा_महाकाल का जब आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं। आज हमारी सांस्कृतिक विरासतों का विश्वभर में जयघोष हो रहा है।


https://twitter.com/brijmohan_ag/status/1580068372674318337?t=2I3Qx66YDrpn2lAYABMZpw&s=19

Post a Comment

0 Comments