झांड़ फूंक करने के नाम से महिला के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार



 छुरा। आरोपी बैगा शिकायत के 01 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल जिला गरियाबंद में वर्तमान पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले द्वारा पिछले सप्ताह ली गई थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक में महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में तत्परता एवं संवेदन शीलता पूर्वक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था, जिसके परिपालन में थाना छुरा प्रभारी द्वारा तत्परता से महिला की शिकायत के 01 घंटे के भीतर ही छेडखानी व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी वैगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मामला थाना छुरा का है जहां क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने साथ झाड फूँक के नाम पर हुए छेडखानी व दुष्कर्म की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी छुरा द्वारा आरोपी वैगा हरिवचन शर्मा के विरूद्ध धारा 354 , 376 भादवि. का मामला पंजीबद्ध करते हुए जिला कप्तान पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक व उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में तत्काल छुरा पुलिस टीम आरोपी हरिवचन शर्मा की तलाश पर निकली थी । जहां 01 रिपोर्ट के 01 घंटे के भीतर ही ग्राम भरुवामुडा में आरोपी को अपने हिरासत में लेकर थाना वापस आई टीम ने आरोपी से पूछताछ कर आरोपी द्वारा अपना जूर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है। पुरी कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू आरक्षक डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, शिवदयाल नागेश, पार्वती ध्रुव का विशेष योगदान रहा 

गिरफ्तार आरोपी :: –
हरिवचन शर्मा पिता वसूदेव प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष साकिन हाउसनंबर 75 वल्लभ नगर खजूरीकला थाना खजूरीकला जिला भोपाल म.प्र. हाल पता महेश निषाद का घर ग्राम भरूवामुड़ा थाना छुरा जिला गरियाबंद।

Post a Comment

0 Comments