डबरी में गिरने से मां और बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम

 


कोरिया। जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पानी से भरे डबरी में गिरने से मां और बच्ची दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची डबरी किनारे खेल रही इसी दौरान वह पानी में गीर गई। बच्ची को बचने के लिए माँ ने भी पानी में छलांग लगाई, लेकिन डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना जनकपुर थाना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जनुआ निवासी पिंकी दो बच्चियां घर के पास ही बने डबरी के पास में खेल रही थी। इसी दौरान एक बच्ची प्रिया फिसल कर पानी से भरे डबरी में जा गिरी। बच्ची को डबरी में गिरता देख मां पिंकी उसे बचाने के लिए डबरी में छलांग लगा दी, जिसके कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को डबरी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments