सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ममता नगर एकता चौक एवं ममता नगर मेन रोड में बुधवार रात चोरों ने सेंधमारी की. तीन चार दुकानों के ताले तोड़कर और नगदी रकम समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़ते हुए चोरी का प्रयास किया, लेकिन मकान मालिक के आते ही चोर भाग निकले।
चोरी में दुकान के संचालकों ने बताया कि एक ही रात में चोरों ने ताले तोड़कर नकदी रकम को पार कर दिया। शहर के बीच में लगातार चोरी की घटना से रहवासी डरे हुए हैं
0 Comments