अब क्या बीजेपी ने जेब कतरों का प्रकोष्ठ बना लिया: कांग्रेस

 


रायपुर. हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे थे.साथ ही फ्लाइट से जेब कतरे भी पहुंचे.भाजपा के बड़े नेता का ढाई लाख का मोबाइल ही जेब कतरे पार कर ले गए. इस घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया. मोबाइल पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में धर दबोचा और यही कारण है कि अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जोरदार हमला बोल रही है.”


कांग्रेस ने बोला हमला – इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ”अब क्या बीजेपी ने जेब कतरों का प्रकोष्ठ बना लिया है. जो जहां-जहां नड्डा की रैली होती है. वह दिल्ली से फ्लाइट से जाते हैं और जेब काट कर वापस दिल्ली लौट जाते हैं.”

Post a Comment

0 Comments