हेमंत सोरेन ने जीता विश्वास मत, मिला 48 विधायकों का समर्थन

 


रांची। झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच सोमवार को विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया। जहां सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा और चर्चा के बाद विश्वास मत के लिए वोटिंग हुई। जिसमें सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े।

बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीट है। जिसमें से कुल 48 विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन के विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।

वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सदन से वॉक आउट कर दिया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि बीजेपी ने विश्वास मत का विरोध करते हुए कहा कि जब सदन में सरकार के पास बहुमत है तो फिर इसकी क्या जरूरत है। बीजेपी ने दुमका में अंकिता सिंह मर्डर केस पर हेमंत सरकार को घेरा और सीबीआई जांच की मांग करते हुए हंगामा किया।

Post a Comment

0 Comments