राजू श्रीवास्तव अच्छी सेहत के लिए के लिए एहसान कुरैशी कर रहे हैं हनुमान चालीसा का पाठ, बोले- डॉक्टरों ने मान ली है हार

 


स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत में अब सुधार देखने को मिल रहा है। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा (shikha) और उनके मैनेजर मकबूल ने राजू की हालत स्टेबल होने की बात कही है। देशभर में राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले उनकी सेहत और सलामती की दुआ कर रहे हैं। The Great Indian Laughter Challenge में राजू श्रीवास्तव के को-स्टार रहे एहसान कुरैशी (Ehsan Qureshi) ने बताया कि राजू के तमाम दोस्त उनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है
पिंकविला के साथ बातचीत में एहसान कुरैशी ने बताया, ‘डॉक्टरों ने हार मान ली है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्होंने उन्हें (राजू को) बचाने के लिए हर संभव कोशिश की है, और अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है। उनके निधन के बारे में आ रही खबरें झूठी हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि वह ब्रेन डेड हैं। उनकी हालत गंभीर है। हम सभी दोस्त उनके लिए दुआ कर रहे हैं और कुछ देर पहले ही हम हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।’

Post a Comment

0 Comments