गांजा तस्करी की मिली खबर मगर जब पहुंची राजस्व टीम तो हुआ बड़ा खुलासा…. जानिए क्या है पूरा मामला

 


रायपुर. राजस्व आसूचना निदेशालय भारत सरकार की सूचना पर रायपुर रिजनल युनिट ने बड़ी कार्यवाही की गई है। गांजा तस्करी की खबर मिलने पर पहुँची टीम को हथियारों का जखीरा मिला है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीडी नगर थाना इलाके के सरोना चौक स्थित राजस्थानी-मारवाड़ी होटल की घटना है।


जानकारी के मुताबिक राजस्थान पासिंग कार RJ 19 UC 8863 से हथियारों की तस्करी करते 3 आरोपी पकड़े गए हैं। मौके से 2 देशी कट्टा, 15 ज़िंदा कारतूस, 2 तलवार सहित 3 खाली कारतूस जप्त किए गए हैं। पूछताछ में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजस्थान से छत्तीसगढ़ प्रदेश में हथियारों की तस्करी करते थे। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेंगी।

Post a Comment

0 Comments