मेयर ने कल दिया आदेश, आज ही गंदगी का अंबार नजर आया



 रायगढ़। मंगलवार की सुबह मेयर जानकी काटजू, कमिश्नर संबित मिश्रा सहित निगम के अधिकारियों ने वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना व बजरंगपारा का निरीक्षण किया था।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा था कि शहर में जहां भी गंदगी पसरी है। उसे स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीरता से ध्यान दे और शहर को डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचाने के लिए आवश्यक साफ सफाई ज़रूर करवाएं। साथ ही वहां के लोगों को भी घरों के बाहर खाली स्थानों पर कचरा फेंकने से रोकें ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहीं पर मोहल्ले के लोगों को बुलाकर कॉलोनी की सफाई रखने की बात की थी । इस दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने कॉलोनी में समिति बनाने और कचरा नहीं फैलाने, कॉलोनी को साफ सुथरा रखने की अपील की। इसी तरह वार्ड के सफाई दरोगा व सुपरवाइजर को गैंग लगाकर कॉलोनी की सफाई कराने के निर्देश दिए थे।

परंतु आज उन्ही के आदेश के उलट बीच कालोनी में निगम कर्मी और मुहल्ले वासियों ने भी खुले मे गंदगी फेंकी।

Post a Comment

0 Comments